लद्दाख में कोविड-19 के चार नए मामले
By भाषा | Updated: August 31, 2021 15:29 IST2021-08-31T15:29:36+5:302021-08-31T15:29:36+5:30

लद्दाख में कोविड-19 के चार नए मामले
लद्दाख में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए, जिसके बाद मंगलवार को कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,555 हो गई। वहीं संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 207 बनी हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण से अब तक लेह में 149 और करगिल में 58 लोगों की मौत हो चुकी है। मौजूदा समय में लद्दाख में कोविड-19 के 71 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 20,277 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। चार नए मामलों में से दो लेह तथा दो करगिल से सामने आए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।