लोहरदगा में पीएलएफआई के चार नक्सली गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 16, 2021 17:15 IST2021-06-16T17:15:53+5:302021-06-16T17:15:53+5:30

Four Naxalites of PLFI arrested in Lohardaga | लोहरदगा में पीएलएफआई के चार नक्सली गिरफ्तार

लोहरदगा में पीएलएफआई के चार नक्सली गिरफ्तार

लोहरदगा, 16 जून झारखंड के लोहरदगा जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के चार नक्सलियों को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा ने बताया कि ये नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे और लोहरदगा जिले के कुडू के एक ढाबे में बैठकर भोजन कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस को मिली और उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन चारों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उग्रवादियों से पूछताछ की जा रही है।

खुफिया सूत्रों ने दावा किया है कि हथियारों से लैस पीएलएफआई के चारों नक्सली सिमडेगा में बैंक डकैती करने जा रहे थे लेकिन कुडू के पास इन्हें पुलिस ने धरदबोचा।

पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान जाहिर नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four Naxalites of PLFI arrested in Lohardaga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे