तेलंगाना में गांजे के अंतर-राज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 12, 2021 21:29 IST2021-12-12T21:29:51+5:302021-12-12T21:29:51+5:30

Four members of inter-state ganja gang arrested in Telangana | तेलंगाना में गांजे के अंतर-राज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

तेलंगाना में गांजे के अंतर-राज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

वारंगल (तेलंगाना), 12 दिसंबर अंतर-राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को 6.40 लाख रूपये मूल्य के गांजे की कथित रूप से तस्करी करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है।

वारंगल के पुलिस आयुक्त तरूण जोशी ने बताया कि इन चारों के पास से 64 किलोग्राम प्रतिबंधित सामग्री एवं तीन मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं तथा एक और आरोपी की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ये चारों महाराष्ट्र के पुणे के हैं तथा फरार सदस्य ओडिशा के कोरापुट का रहने वाला है ।

जोशी के अनुसार यह गिरोह ओडिशा एवं आंध्रप्रदेश से मादक पदार्थ खरीदता था और उसे पुणे में ऊंचे दाम पर बेचता था। आयुक्त के मुताबिक गिरोह के लोग बस या निजी वाहन से आते-जाते थे और उन्हें तब गिरफ्तार किया गया जब वे एक वाहन का इंतजार कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four members of inter-state ganja gang arrested in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे