अंतरराज्यीय सट्टा गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 31, 2020 00:25 IST2020-12-31T00:25:09+5:302020-12-31T00:25:09+5:30

Four members of inter-state betting gang arrested | अंतरराज्यीय सट्टा गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

अंतरराज्यीय सट्टा गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

कानपुर (उप्र), 30 दिसंबर कानपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) दीपक भूकर ने बताया कि बुधवार को पुलिस की कई टीमों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की और चार लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से दो करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद की।

पकड़े गए लोगों की पहचान अनिल गुप्ता, सौरभ अरोरा, विनय मिश्रा और विक्की गुप्ता के रूप में हुई है।

भूकर ने बताया पुलिस टीमों ने यशोदा नगर स्थित अनिल गुप्ता के मकान पर छापा मारा और वहां से 652000 रुपये बरामद किए। इसके अलावा पुलिस ने रायपुरवा और गोविंद नगर में भी छापे मारे और दो करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four members of inter-state betting gang arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे