ओडिशाः कंधमाल जिले सुरक्षाबलों ने मुठभेड के दौरान मार गिराए चार माओवादी

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 5, 2020 12:49 IST2020-07-05T12:49:30+5:302020-07-05T12:49:30+5:30

मारे गए माओवादी बांसधारा-घुमुसुर-नगाबली समूह के सदस्य थे। पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान, केकेबीएन डिवीजन के सदस्यों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) सहित मतदान सामग्री ले जाने वाले दो वाहनों को आग लगा दी थी।

Four Maoists cadres were killed in an encounter with the security personnel in Odisha’s Kandhamal district | ओडिशाः कंधमाल जिले सुरक्षाबलों ने मुठभेड के दौरान मार गिराए चार माओवादी

ओडिशा में चार माओवादी मारे गए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsओडिशा के कंधमाल जिले में रविवार सुबह सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान अभी जारी है।

भुवनेश्वरः ओडिशा के कंधमाल जिले में रविवार सुबह सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ ठाकुर ने कहा कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर कंधमाल जिले के तुमुदिबांध क्षेत्र के पास सिरला जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस बीच माओवादियों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें चार माओवादी मारे गए और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए।

अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान अभी जारी है। मारे गए माओवादी बांसधारा-घुमुसुर-नगाबली समूह के सदस्य थे। पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान, केकेबीएन डिवीजन के सदस्यों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) सहित मतदान सामग्री ले जाने वाले दो वाहनों को आग लगा दी थी।

पिछले छह महीने से माओवादी आंध्र-ओडिशा सीमावर्ती क्षेत्रों में कोरापुट और मलकानगिरी जिलों में एक पुल के निर्माण के बाद बैकफुट पर हैं, जो स्वाभिमान अंचल को जोड़ता है। 

सुरक्षाबलों ने गुरुवार को कंधमाल जिले में एक जंगल के अंदर नक्सली शिविर का भंडाफोड़ किया था और वहां से विस्फोटक व अन्य सामग्री जब्त की थी। सुरक्षाबलों ने 15 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक जब्त किए थे।

इससे पहले दो जुलाई को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस के एक जवान की उसकी घर में हत्या कर दी तथा उसके माता-पिता को घायल कर दिया थी। बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बृहस्पतिवार को बताया था कि जिले के जांगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत माटवाड़ा गांव में नक्सलियों ने सहायक आरक्षक सोमारू पोयाम की हत्या कर दी है तथा उसके माता-पिता को घायल कर दिया। 

कश्यप ने बताया था कि सोमारू जिले के फरसेगढ़ थाना में पदस्थ था तथा बीते 10 जून से वह स्वास्थ्य कारणों से अवकाश पर था। जानकारी मिली है कि बीती रात लगभग एक दर्जन नक्सली कुल्हाड़ी और धनुष बाण से लैस होकर सोमारू के घर पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। नक्सलियों के हमले के बाद जब उसके माता-पिता ने बीच-बचाव किया तब नक्सलियों ने उन्हें भी घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। 

Web Title: Four Maoists cadres were killed in an encounter with the security personnel in Odisha’s Kandhamal district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे