असम में चार की तीव्रता वाला भूकंप आया

By भाषा | Published: August 23, 2021 03:31 PM2021-08-23T15:31:27+5:302021-08-23T15:31:27+5:30

Four-magnitude earthquake hits Assam | असम में चार की तीव्रता वाला भूकंप आया

असम में चार की तीव्रता वाला भूकंप आया

असम में सोमवार को चार की तीव्रता वाला भूकंप आया। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार, भूकंप अपराह्र एक बजकर 13 मिनट पर आया, जिसका केंद्र पश्चिम असम के कोकराझार में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। घटनास्थल मेघालय में तुरा के उत्तर में 90 किलोमीटर दूर स्थित था। पश्चिमी असम और उत्तरी पश्चिम बंगाल के जिलों में लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आये। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। पूर्वोत्तर उच्च भूकंपीय क्षेत्र में है, जिसके कारण इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। गौरतलब है कि 28 अप्रैल को असम और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में 6.4 की तीव्रता वाला भूकंप आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four-magnitude earthquake hits Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे