मध्यप्रदेश के सीहोर एवं बैतूल जिलों में सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: November 6, 2021 19:37 IST2021-11-06T19:37:37+5:302021-11-06T19:37:37+5:30

Four killed, two injured in road accidents in Sehore and Betul districts of Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश के सीहोर एवं बैतूल जिलों में सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, दो घायल

मध्यप्रदेश के सीहोर एवं बैतूल जिलों में सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, दो घायल

सीहोर/बैतूल (मप्र), छह नवंबर मध्य प्रदेश के सीहोर एवं बैतूल जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को दी है।

सीहोर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने बताया कि जिले में सेमरी गांव के पास शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को एक कार के पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार दो लोगों संजय परोलिया (30) एवं नितिन उपाध्याय (28) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार सवार से ये लोग भोपाल से नसरुल्लागंज जा रहे थे।

चिचोली थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि बैतूल जिले के भीमपुर तहसील अंतर्गत ग्राम असाड़ी में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से उसमें सवार दो लोगों राजेश काकोडिय़ा (20) और दीनू गुलाब परते (22) की घटनास्थल पर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed, two injured in road accidents in Sehore and Betul districts of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे