राजस्थान में सड़क हादसे में चार की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: November 27, 2021 13:42 IST2021-11-27T13:42:00+5:302021-11-27T13:42:00+5:30

Four killed, two injured in road accident in Rajasthan | राजस्थान में सड़क हादसे में चार की मौत, दो घायल

राजस्थान में सड़क हादसे में चार की मौत, दो घायल

जयपुर, 27 नवंबर राजस्थान के दौसा जिले में शनिवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। यह हादसा एंबुलेंस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ।

बसवा थाने के थानाधिकारी दारा सिंह ने बताया कि मृतकों में मरीज बलजीत (28) शामिल है, जिसे उसका भाई और रिश्तेदार अलवर से जयपुर ले जा रहे थे।

एक दुर्घटना में बलजीत का पैर टूट गया था। एम्बुलेंस में उसके साथ उसका भाई भागचंद और दो रिश्तेदार हिम्मत और भूप सिंह थे। दौसा जिले में प्रवेश करते ही वैन अलवर की ओर जा रहे ट्रक से टकरा गई।

हादसे में बलजीत, हिम्मत, भूप सिंह और एम्बुलेंस चालक महेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भागचंद और एम्बुलेंस कर्मचारी नवदीप घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed, two injured in road accident in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे