ट्रक और कार की टक्‍कर में चार मौत

By भाषा | Updated: December 20, 2021 22:02 IST2021-12-20T22:02:43+5:302021-12-20T22:02:43+5:30

Four killed in truck and car collision | ट्रक और कार की टक्‍कर में चार मौत

ट्रक और कार की टक्‍कर में चार मौत

औरंगाबाद, 20 दिसम्बर बिहार में औरंगाबाद जिले के ओबरा थानाक्षेत्र में भरूब गांव के समीप सोमवार सुबह एक ट्रक और एक कार की टक्‍कर में चार लोगों की मौत हो गई।

ओबरा के थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है और जान गंवाने वालों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है।

उनके अनुसार मृतकों की पहचान डिहरा पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह, उनके साला दीपक कुमार और एक स्कूल के दो अन्य शिक्षक के रूप में हुई है ।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब सत्येंद्र अपने साला और दो अन्य शिक्षकों के साथ अरवल जिले से लौट रहे थे । भरूब गांव के समीप एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी।

सत्येंद्र नारायण सिंह के परिजनों ने बताया कि अरवल में एक शिक्षक सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे जिन्हें देखने के लिए वह अपने साले दीपक कुमार और दो अन्य शिक्षकों के साथ वहां गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed in truck and car collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे