महाराष्ट्र के अकोला में कार, ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

By भाषा | Published: July 9, 2021 12:17 PM2021-07-09T12:17:15+5:302021-07-09T12:17:15+5:30

Four killed in car-truck collision in Maharashtra's Akola | महाराष्ट्र के अकोला में कार, ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

महाराष्ट्र के अकोला में कार, ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

अकोला (महाराष्ट्र), नौ जुलाई महाराष्ट्र के अकोला जिले के एक गांव में बृहस्पतिवार को देर रात एक कार और ट्रक के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि ये लोग पड़ोसी वाशिम जिले में मालेगांव तहसील के निवासी थे। ये सभी बुलढाणा जिले के शेगांव में स्थित गजानन महाराज मंदिर से पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ देर रात करीब एक बजे अकोला जिले के रिधोरा गांव के पास पहुंचने पर कार विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई। ट्रक बुलढाणा जिले के खामगांव जा हा था। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।’’

घटना की जानकारी मिलते ही एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा। एक घायल व्यक्ति को अकोला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed in car-truck collision in Maharashtra's Akola

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे