उत्तर प्रदेश में विवाह समारोह में एक रस्म के दौरान डांस को लेकर हुई झड़प में चार घायल

By भाषा | Published: November 27, 2020 12:49 AM2020-11-27T00:49:00+5:302020-11-27T00:49:00+5:30

Four injured in a clash over dance during a ceremony at a wedding ceremony in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश में विवाह समारोह में एक रस्म के दौरान डांस को लेकर हुई झड़प में चार घायल

उत्तर प्रदेश में विवाह समारोह में एक रस्म के दौरान डांस को लेकर हुई झड़प में चार घायल

मुजफ्फरनगर, 26 नवंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मुबारकपुर गाँव में एक विवाह समारोह में 'घुड़चढ़ी' की रस्म के दौरान नाचने को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना बुधवार देर रात में घटी।

मंसूरपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) कुशलपाल सिंह के अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ जब हरदीप और सुरेंद्र, जो कथित रूप से नशे में धुत थे, घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान नृत्य करने के मुद्दे पर एक-दूसरे से भिड़ गए।

एसएचओ ने कहा कि जल्द ही दोनों गुटों के और लोग इसमें शामिल हो गए, जिससे विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इसमें लाठियों और तेज धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four injured in a clash over dance during a ceremony at a wedding ceremony in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे