रिश्वत मामले में एसएचओ व सरपंच सहित चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 11, 2021 20:44 IST2021-02-11T20:44:30+5:302021-02-11T20:44:30+5:30

Four including SHO and Sarpanch arrested in bribery case | रिश्वत मामले में एसएचओ व सरपंच सहित चार गिरफ्तार

रिश्वत मामले में एसएचओ व सरपंच सहित चार गिरफ्तार

जयपुर, 11 फरवरी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बृहस्पतिवार को एक थाना प्रभारी एवं सरपंच समेत चार लोगों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है । ब्यूरो के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि दौसा जिले के मंडावर के थानाधिकारी (एसएचओ) व हैड कांस्टेबल को 20 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते एवं झालावाड़ जिले में एक सरपंच को दलाल समेत 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया ।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके विरूद्ध दर्ज लूट के मामले में लूट की राशि बरामद होने के बावजूद राजीनामा कराने व पुलिस अभिरक्षा नहीं लेने की एवज में मंडावर के थानाधिकारी, उपनिरीक्षक लाल सिंह व हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह द्वारा 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।

ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर बृहस्पतिवार को थानाधिकारी लाल सिंह व हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह को परिवादी से 20 हजार रूपये की कथित रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी भूपेन्द्र सिंह ने 20,000 रुपये बतौर रिश्वत लिए थे।

वहीं झालावाड़ जिले में ग्राम पंचायत तीतरवासा के सरपंच कालूलाल व दलाल रामलाल प्रजापत को परिवादी से 20 हजार रूपये की कथित रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four including SHO and Sarpanch arrested in bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे