हरियाणा में कोविड-19 के चार मरीजों की मौत, सामने आये 424 नये मामले
By भाषा | Updated: March 13, 2021 22:31 IST2021-03-13T22:31:32+5:302021-03-13T22:31:32+5:30

हरियाणा में कोविड-19 के चार मरीजों की मौत, सामने आये 424 नये मामले
चंडीगढ़, 13 मार्च हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के चार नये मरीजों की जान चली गयी जबकि 424 नये मरीज सामने आये । राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर अब 2,74,697 हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि राज्य में इस संक्रमण के चलते अबतक 3,073 अपनी जान गंवा चुके हैं।
उसने बताया कि शनिवार को पानीपत में दो तथा अंबाला एवं करनाल में एक एक मरीज की मौत हो गयी।
विभाग के अनुसार करनाल से 96, गुड़गांव से 72 और पंचकूला से 62 नये मामले सामने आये।
सरकारी आंकड़े के मुताबिक राज्य में फिलहाल 2,952 मरीज उपचाररत हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.81 फीसद हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।