गढ़वा (झारखंड), 23 नवंबर जिले की भंडरिया पुलिस ने नक्सलियों के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में परसवार गांव निवासी जितेंद्र यादव, आजाद अंसारी, रामगढ़ थाना क्षेत्र के माधवखाड निवासी अनिल यादव और बरकोल गांव निवासी माधव पनिका शामिल हैं।
अधिकारियों ने कहा कि सभी आरोपी नक्सलियों के नाम पर रंगदारी मांग रहे थे और नक्सलियों का पर्चा चिपकाने का काम कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से तीन पिस्तौल, दो कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।