मेदिनीनगर, 13 अप्रैल झारखंड के मेदिनीनगर में मंगलवार को दो घंटे के अंतराल में बाल सुधार गृह से चार बच्चे फरार हो गये ।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे दो बच्चे सुधार गृह से फरार हो गये और बाद में दो अन्य बच्चे सुरक्षा प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गये ।
उन्होंने बताया कि फरार हुए बच्चों के भागने की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। फरार हुए सभी बच्चे पलामू जिले के हैं और वे चैनपुर, तरहसी और छत्तरपुर इलाके के रहने वाले हैं।
पुलिस फरार हुए बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क करने की कोशिश में है और उनकी तलाश उनके गृह थाना क्षेत्र में की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।