भरूच में स्वर्ण वित्त कंपनी में लूटपाट के मामले में चार पकड़े गए

By भाषा | Published: November 19, 2020 12:37 AM2020-11-19T00:37:23+5:302020-11-19T00:37:23+5:30

Four caught in the case of looting in the Golden Finance Company in Bharuch | भरूच में स्वर्ण वित्त कंपनी में लूटपाट के मामले में चार पकड़े गए

भरूच में स्वर्ण वित्त कंपनी में लूटपाट के मामले में चार पकड़े गए

भरूच, 18 नवंबर गुजरात के भरूच जिले में एक स्वर्ण वित्त कंपनी की शाखा से कथित रूप से 3.32 करोड़ रुपये के सोने के गहने और नकदी लेकर फरार होने वाले चार व्यक्तियों को सूरत शहर से गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपियों की पहचान मोहसिन मलिक (33), मोहम्मद अली नखुदा (29), मोहसिन खलीफा (28) और सलीम खान (40) के तौर पर हुई है। उन्हें 10 दिन पहले स्वर्ण कंपनी की अंकलेश्वर शाखा में लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

भरूच जिले के पुलिस अधीक्षक आर वी चूडास्मा ने कहा कि गिरोह का मास्टरमाइंड मलिक 2011 में कंपनी के वापी शहर की शाखा में वसूली प्रंबधक के तौर पर काम किया था।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2.65 करोड़ रुपये मूल्य के जेवर और नकदी बरामद कर ली है और बचा हुआ सामान जब्त करने की कोशिश की जा रही है।

चूडास्मा ने कहा, "नौ नवंबर को आरोपी रिवॉल्वर और चाकू लेकर कंपनी की अंकलेश्वर शाखा में घुसे और 3.32 करोड़ रुपये मूल्य का सामान लेकर फरार हो गए। हम अपराध में इस्तेमाल की गई कार का पता लगाने में कामयाब रहे, जिससे उनकी गिरफ्तारी हुई।"

मलिक और खान ने 2017 में नवसारी जिले के चिखली नगर में इसी कंपनी में इसी तरह की लूट में अपनी संलिप्तता कुबूल की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four caught in the case of looting in the Golden Finance Company in Bharuch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे