राजस्थान में रिश्वतखोरी के मामलों में चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 9, 2021 15:41 IST2021-07-09T15:41:02+5:302021-07-09T15:41:02+5:30

Four arrested in bribery cases in Rajasthan | राजस्थान में रिश्वतखोरी के मामलों में चार लोग गिरफ्तार

राजस्थान में रिश्वतखोरी के मामलों में चार लोग गिरफ्तार

जयपुर, नौ जुलाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के अलग-अलग मामलों में शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में बीकानेर स्थित एक नर्सिंग कॉलेज का प्रधानाचार्य भी शामिल है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने यहां बताया कि ब्यूरो की टीम ने बीकानेर में एन.एम. कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रधानाचार्य अनीस अली व लिपिक मनीष बड़गूजर को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

परिवादी ने शिकायत दी थी कि आरोपी प्रधानाचार्य व लिपिक छात्रों को प्रैक्टिकल न कराने, मूल दस्तावेज न लौटाने तथा परीक्षा न दिलवाने का दबाव बनाकर प्रत्येक छात्र से 10-10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।

दोनों आरोपियों को तब गिरफ्तार कर लिया गया जब वे शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे।

वहीं, एक अन्य कार्रवाई में अजमेर डिस्कॉम के तकनीकी सहायक (लाइनमैन) महेन्द्र सिंह रावत को 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसकी निर्माणाधीन दुकानों में विद्युत संबंधी कार्य के एवज में आरोपी 12 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

इसी तरह भरतपुर में राजकीय जनाना अस्पताल का कम्प्यूटर ऑपरेटर (संविदाकर्मी) सहदेव पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया। इस मामले में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील मीणा मौके से फरार हो गया।

आरोप है कि डॉक्टर एक महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन करने के एवज में कंप्यूटर ऑपरेटर के जरिए रिश्वत मांग रहा था। वह ब्यूरो की कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four arrested in bribery cases in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे