डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे के रनवे विस्तार का शिलान्यास हुआ
By भाषा | Updated: July 17, 2021 16:59 IST2021-07-17T16:59:43+5:302021-07-17T16:59:43+5:30

डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे के रनवे विस्तार का शिलान्यास हुआ
डिब्रूगढ़, 17 जुलाई भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ (आजादी का अमृत महोत्सव) से पहले डिब्रूगढ़ हवाईअड्डे के रनवे के विस्तार की परियोजना का शिलान्यास किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
शुक्रवार को हुए शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिब्रूगढ़ के उपायुक्त पल्लव गोपाल झा, हवाई अड्डा निदेशक रामजी अवस्थी और अन्य अधिकारी शामिल हुए।
करीब 35 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना से डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे के रनवे की लंबाई मौजूदा 1,830 मीटर से बढ़कर 2,290 मीटर हो जाएगी।
परियोजना को पूरा करने की समय सीमा 31 दिसंबर, 2022 है।
हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि यह परियोजना विमान संचालन की सुरक्षा को बढ़ाएगी।
फिलहाल हवाईअड्डे पर 31 करोड़ रुपये की लागत से हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) टावर और हैंगर का निर्माण कार्य भी चल रहा है।
एटीसी टावर और हैंगर 31 मार्च 2022 तक बनकर तैयार हो जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।