"मैं कांग्रेस की बालिका वधू हूं....शमशान जाना मंजूर है लेकिन कांग्रेस से अलग नहीं", AAP के सीएम कैंडिडेट नहीं बनने पर हरीश रावत ने कही यह बात

By आजाद खान | Published: December 29, 2021 08:15 AM2021-12-29T08:15:34+5:302021-12-29T08:18:57+5:30

पूर्व सीएम हरीश रावत ने आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराखंड के सीएम उम्मीदवार के पद देने की बात को इंकार किया और कहा कि वे कांग्रेस की बालिका वधू है।

former uttarakhand cm harish rawat says he is congress balika vadhu cant love to die with party advice aap cm arvind kejriwal | "मैं कांग्रेस की बालिका वधू हूं....शमशान जाना मंजूर है लेकिन कांग्रेस से अलग नहीं", AAP के सीएम कैंडिडेट नहीं बनने पर हरीश रावत ने कही यह बात

"मैं कांग्रेस की बालिका वधू हूं....शमशान जाना मंजूर है लेकिन कांग्रेस से अलग नहीं", AAP के सीएम कैंडिडेट नहीं बनने पर हरीश रावत ने कही यह बात

Highlightsएक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने खूद को कांग्रेस की बालिका वधू बताया है।उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला और कहा सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी के जरिए नेताओं को डराया जाता है।पूर्व सीएम हरीश रावत ने अरविंद केजरीवाल को उत्तराखंड की राजनीति को समझने के लिए तपस्या करने की बात कही है।

भारत: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने खूद को कांग्रेस की बालिका वधू बताया है और कहा कि वे पार्टी के लिए बालिका वधू के रुप में शमशान जाना मंजूर है, लेकिन कांग्रेस से अलग होना मंजूर नहीं है। हरीश रावत ने यह बयान तब दिया जब वे एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उनसे जब आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराखंड के सीएम के उम्मीदवार होने की बात कही गई थी। इस कार्यक्रम में रावत ने बीजेपी पर भी हमला बोला और कहा कि जहां पर चुनाव होने वाले होते हैं, वहां सीबीआई और ईडी का डर दिखाया जाता है। कार्यक्रम में रावत यह भी बोले की राज्य में चुनाव को लेकर कांग्रेस की पूरी तैयारी है और उनकी पार्टी 2022 में जीत हासिल करेगी।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने खूद को ऐसे बताया कांग्रेस की बालिका वधू

इस कार्यक्रम में हरीश रावत से जब यह सवाल पूछा गया कि आपको आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराखंड के सीएम के उम्मीदवार पद देने की पेशकश की गई थी तो उन्होंने इस पर कहा कि वे कांग्रेस की बालिका वधू है। उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें कुछ दे या न दे, लेकिन वे अपने बात हमेशा निर्भीक होकर कहते हैं। हरीश रावत ने यह भी कहा कि बालिका वधू के रुप में उन्हें शमशान जाना मंजूर है लेकिन कांग्रेस से अलग होना मंजूर नहीं है। हरीश रावत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस भी राज्य में चुनवा होने वाला होता है, वहां के नेताओं पर सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी जैसे मगरमच्छ छोड़े जाते हैं, लेकिन उनका सामना हमें तैर कर पार करना चाहिए। 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दी यह सलाह

पूर्व सीएम हरीश रावत ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सलाह देते हुए कहा उन्हें अपनी पार्टी पर वोट कटवा का निशान नहीं लगाना चाहिए। उन्होंने आगे भी कहा कि उत्तराखंड की विभिन्ना तो समझने के लिए केजरीवाल को 5-7 साल की तपस्या की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ रावत ने यह भी कहा कि हम अटल बिहारी और राजीव गांधी के जमाने के लोग हैं, जब दलबदल को जलत और पाप माना जाता था। हम लोकतंत्र के जरिए जनता का विश्वास जीतकर सरकार बनाने में विश्वास ही रखते है।

Web Title: former uttarakhand cm harish rawat says he is congress balika vadhu cant love to die with party advice aap cm arvind kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे