पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का लखनऊ में हुआ निधन

By अनुराग आनंद | Published: March 27, 2020 07:52 PM2020-03-27T19:52:01+5:302020-03-27T19:54:14+5:30

यूपीए 2 सरकार में बेनी प्रसाद वर्मा केन्द्रीय इस्पात मंत्री थे।

Former Union Minister Beni Prasad Verma died in Lucknow | पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का लखनऊ में हुआ निधन

बेनी प्रसाद वर्मा

Highlightsबेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद थे।बेनी प्रसाद वर्मा उत्तर प्रदेश के कुर्मी समाज के सर्वमान्य नेता माने जाते थे।

लखनऊ: पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता बेनी प्रसाद वर्मा (Beni Prasad Verma) का लखनऊ में निधन हो गया है। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे.बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के संस्थापक और देश के दिग्गज नेताओं में शुमार किये जाते थे। बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद थे। बेनी प्रसाद वर्मा उत्तर प्रदेश के कुर्मी समाज के सर्वमान्य नेता माने जाते थे। यूपीए 2 सरकार में बेनी प्रसाद वर्मा केन्द्रीय इस्पात मंत्री थे।

बता दें कि 1996 में वे संचार के स्‍वतंत्र राज्‍यमंत्री बने। इसी साल उन्हें संसदीय कार्य के राज्‍यमंत्री का भी जिम्मा सौंपा गया। 1996 में ही हुए लोकसभा चुनाव में वे फिर जीते। 1998 में उत्‍तरप्रदेश सपा पार्टी के प्रमुख सदस्‍य बने।

इससे पहले वे समाजवादी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी थे। 1996 से 1998 तक देवगौड़ा मंत्रिमंडल में केंद्रीय संचार मंत्री के पद पर रहे।1998 में ही वे उत्‍तरप्रदेश सरकार में पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट तथा संसदीय कार्य मंत्री बने।

1999 में सपा छोड़ जनता दल में शामिल होकर उसके प्रमुख बने। इसी दौरान वे जनता दल के संसदीय बोर्ड के सदस्‍य बने

Web Title: Former Union Minister Beni Prasad Verma died in Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे