राज्य सभा के पूर्व सदस्य भागीरथी माझी का 66 साल की उम्र में निधन

By भाषा | Updated: November 2, 2020 20:33 IST2020-11-02T20:33:18+5:302020-11-02T20:33:18+5:30

Former Rajya Sabha member Bhagirathi Majhi dies at the age of 66 | राज्य सभा के पूर्व सदस्य भागीरथी माझी का 66 साल की उम्र में निधन

राज्य सभा के पूर्व सदस्य भागीरथी माझी का 66 साल की उम्र में निधन

बारीपदा, (ओडिशा), दो नवंबर ओडिशा के बारीपदा में एक अस्पताल में राज्य सभा के पूर्व सदस्य भागीरथी माझी का 66 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे।

उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

माझी के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।

वह बांकीसोल में कोविड अस्पताल में भर्ती थे।

अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉक्टर एन आर दास ने बताया कि अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।

माझी भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। वह 24 मार्च 2006 से एक जुलाई 2010 तक संसद के उच्च सदन के सदस्य थे।

माझी राजनीति में आने से पहले बैंक में काम करते थे।

ओडिशा के राजस्व मंत्री सुदाम मरांडी तथा कई अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Web Title: Former Rajya Sabha member Bhagirathi Majhi dies at the age of 66

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे