पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने संबंधी फैसले का स्वागत किया
By भाषा | Updated: November 19, 2021 16:52 IST2021-11-19T16:52:47+5:302021-11-19T16:52:47+5:30

पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने संबंधी फैसले का स्वागत किया
बेंगलुरु, 19 नवंबर पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के फैसले का शुक्रवार को स्वागत किया। इन कानूनों के खिलाफ किसान एक साल से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं।
जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले का स्वागत करता हूं। कानूनों के खिलाफ लोकतांत्रिक रूप से विरोध करने वाले सभी किसानों को मेरा सलाम।’’
उन्होंने कहा कि संसदीय ढांचे में बहस और चर्चा महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सितंबर 2020 में राज्यसभा में कृषि कानूनों के खिलाफ दिये गये अपने भाषण की प्रति भी पोस्ट की। पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि ऐसे बड़े सुधारों को लागू करने के लिए अध्यादेश जारी करने से, जो लाखों लोगों को प्रभावित करते हैं, एक गलत संदेश गया है।
उन्होंने कहा था कि इन कानूनों ने किसान समुदाय में स्वाभाविक रूप से संदेह के बीज बोए हैं। उन्होंने कहा था कि सरकार को सभी हितधारकों को शामिल करना चाहिए और इसके निहितार्थों को उनकी समझ में आने वाली भाषा में बताना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।