हिजाब विवादः आज हाईकोर्ट में सुनावई, पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने कहा- राजनीतिक दल चुनावों का फायदा उठा रहे, सरकार इसे रोक सकती है
By अनिल शर्मा | Updated: February 8, 2022 10:13 IST2022-02-08T10:09:16+5:302022-02-08T10:13:15+5:30
हिजाब का विरोध 4 फरवरी को उडुपी जिले के गवर्नमेंट गर्ल्स पीयू कॉलेज में शुरू हुआ जब कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें हिजाब पहनने के कारण कक्षाओं में जाने से रोक दिया गया।

हिजाब विवादः आज हाईकोर्ट में सुनावई, पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने कहा- राजनीतिक दल चुनावों का फायदा उठा रहे, सरकार इसे रोक सकती है
नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक में राजनीतिक दल 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए 'हिजाब' मुद्दे का फायदा उठा रहे हैं।
एचडी देवगौड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "कुछ तत्व हैं जो छात्रों को गुमराह कर रहे हैं और राजनीतिक दल 2023 के चुनावों का फायदा उठा रहे हैं। सरकार इसे रोक सकती है। ऐसे मुद्दे देश को विभाजित करते हैं।"
हिजाब का विरोध 4 फरवरी को उडुपी जिले के गवर्नमेंट गर्ल्स पीयू कॉलेज में शुरू हुआ जब कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें हिजाब (मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला सिर ढकना) पहनने के कारण कक्षाओं में जाने से रोक दिया गया। इसके बाद से कई छात्राएं हिजाब पर प्रतिबंध लगाए जाने का विरोध कर रही हैं।
बोम्मई सरकार ने शनिवार को एक परिपत्र जारी करते हुए वैसे ड्रेस पर प्रतिबंध लगा दिया था, जो राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में शांति, सौहार्द्र और कानून एवं व्यवस्था को बाधित करते हो। कर्नाटक हाईकोर्ट आज उडुपी की सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में पढ़ने वाली उन पांच लड़कियों की याचिका पर सुनवाई करेगी, जिन्होंने कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर प्रतिबंधों का विरोध किया है।