जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री बुखारी ने बनायी नई पार्टी, राज्य और राष्ट्रीय दलों के 30 नेता भी हुए शामिल

By भाषा | Updated: March 8, 2020 19:49 IST2020-03-08T19:49:14+5:302020-03-08T19:49:14+5:30

पार्टी में राज्य और राष्ट्रीय दलों के 30 अन्य नेता भी शामिल हुए हैं.बुखारी जे-केएपी के अध्यक्ष चुने गए हैं.

Former minister of Jammu and Kashmir Bukhari formed 30 leaders of new party, state and national parties also included | जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री बुखारी ने बनायी नई पार्टी, राज्य और राष्ट्रीय दलों के 30 नेता भी हुए शामिल

पूर्व वित्त मंत्री अल्ताफ बुखारी

Highlightsतत्कालीन राज्य की पिछले विधानसभा में बुखारी शहर के अमीराकादल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे. उनकी पार्टी अन्य दलों से अलग होगी, क्योंकि वह परिवारों द्वारा शुरू नहीं की गई है.

श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री अल्ताफ बुखारी ने रविवार को नया राजनीतिक संगठन बनाने की घोषणा की जिसका नाम 'जम्मू -कश्मीर अपनी पार्टी' (जे-केएपी) रखा गया है. पार्टी में राज्य और राष्ट्रीय दलों के 30 अन्य नेता भी शामिल हुए हैं.बुखारी जे-केएपी के अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि नई पार्टी का मुख्य एजेंडा जम्मू कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल करवाना और इसके नागरिकों के जमीन और नौकरियों में मूल निवासियों के तौर पर अधिकार को बहाल करना है.

बुखारी ने घोषणा की कि नई पार्टी 'आम लोगों की, आम लोगों के लिए, आम लोगों द्वारा'' शुरू की गई है. पीडीपी के पूर्व नेता ने कहा, ''हम लोगों को चांद या साकार न हो सकने वाले सपने नहीं बेचने जा रहे, इसके बजाय हम लोगों की परेशानियों को दूर करने का प्रयास करेंगे.''

जे-केएपी का घोषणा-पत्र पढ़ते हुए बुखारी ने कहा कि पार्टी जम्मू कश्मीर के लोगों का 'आत्म सम्मान और गौरव' बहाल करने की कोशिश करेगी जो इस राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्र में विभाजित करने से चोटिल हुआ है. अन्य दलों से अलग होगी पार्टी!: तत्कालीन राज्य की पिछले विधानसभा में बुखारी शहर के अमीराकादल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे.

उन्होंने अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी अन्य दलों से अलग होगी, क्योंकि वह परिवारों द्वारा शुरू नहीं की गई है. उनके निशाने पर संभवत: नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी थे. बुखारी के साथ संवाददाता सम्मेलन में पार्टी में शामिल हुए कई पूर्व मंत्री और विधायक भी मौजूद थे.कारोबारी से राजनेता बने बुखारी ने कहा कि पार्टी सत्ता की भूखी नहीं है और आम लोगों के लिए काम करना चाहती है.

Web Title: Former minister of Jammu and Kashmir Bukhari formed 30 leaders of new party, state and national parties also included

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे