महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने फसल बीमा दावों के निपटान में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

By भाषा | Published: June 8, 2021 04:50 PM2021-06-08T16:50:29+5:302021-06-08T16:50:29+5:30

Former Maharashtra minister alleges corruption in settlement of crop insurance claims | महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने फसल बीमा दावों के निपटान में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने फसल बीमा दावों के निपटान में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

नागपुर, आठ जून महाराष्ट्र के पूर्व कृषि मंत्री अनिल बोंडे ने मंगलवार को महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार की निगरानी में किसानों के फसल बीमा दावों के निपटान में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और फसल बीमा कंपनियों के साथ राज्य का समझौता रद्द करने की मांग की। नागपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि एमवीए सरकार ने किसानों को लूटा है और बीमा कंपनियों का समर्थन किया है।

बोंडे ने कहा, ‘‘राज्य में देवेंद्र फडणवीस जब मुख्यमंत्री थे तब 2019 खरीफ मौसम में कंपनियों से फसल बीमा खरीदने वाले 128 लाख किसानों में से 85 लाख किसानों को 5,795 करोड़ रुपये मिले थे।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हालांकि 2020 खरीफ मौसम (शिवसेना के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार के 2019 के नवंबर में सत्ता में आने पर) 138 लाख किसानों में से सिर्फ 15 लाख किसानों ने फसल बीमा खरीदा और उन्हें 974 करोड़ रुपये मिले। बीमा कंपनियों ने उद्धव ठाकरे सरकार की कृपा से 4,234 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।’’

बोंडे ने कहा कि मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों से किसानों को फसल बीमा दावों के मामले में सबसे कम लाभ मिला। उन्होंने कहा, ‘‘बीमा कंपनियों के साथ महाराष्ट्र सरकार का समझौता रद्द किया जाना चाहिए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।’’ उन्होंने राज्य के कृषि मंत्री के इस्तीफे की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Maharashtra minister alleges corruption in settlement of crop insurance claims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे