केरल के पूर्व मुख्य सचिव एवं लेखक सी पी नायर का निधन

By भाषा | Updated: October 1, 2021 15:59 IST2021-10-01T15:59:15+5:302021-10-01T15:59:15+5:30

Former Kerala Chief Secretary and author CP Nair passes away | केरल के पूर्व मुख्य सचिव एवं लेखक सी पी नायर का निधन

केरल के पूर्व मुख्य सचिव एवं लेखक सी पी नायर का निधन

तिरुवनंतपुरम, एक अक्टूबर पूर्व नौकरशाह और लेखक- स्तंभकार, चेल्लाप्पन परमेश्वरन नायर का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से यहां उनके आवास पर निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वर्ष 1962 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी नायर 1998 में केरल के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

अपनी उल्लेखनीय प्रशासनिक क्षमताओं और हास्य लेखन शैली के लिए जाने जाने वाले, नायर सेवानिवृत्ति के बाद भी राज्य के सामाजिक-सांस्कृतिक और साहित्यिक क्षेत्रों में बहुत सक्रिय थे।

उन्होंने सिविल सेवक के रूप में अपने दशकों के लंबे कार्यकाल के दौरान जिलाधिकारी, गृह सचिव, श्रम सचिव और त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड के आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।

नायर ने प्रशासनिक सुधार आयोग के सदस्य के रूप में भी काम किया और सेवानिवृत्ति के बाद केरल शिक्षा अधिनियम और नियम (केईएआर) को फिर से लिखने के लिए गठित एक सरकारी समिति का नेतृत्व किया था।

पुरस्कार विजेता लेखक और स्तंभकार नायर ने "थकिल", "युगांडा मलयालम", "लंकायिल ओरु मारुति" और इसी तरह की कई किताबें लिखीं और "इरुकलिमुट्टकल" कृति ने उन्हें केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार दिलवाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Kerala Chief Secretary and author CP Nair passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे