उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एस एन फुकन का हुआ निधन

By भाषा | Published: November 12, 2018 12:19 AM2018-11-12T00:19:24+5:302018-11-12T00:19:57+5:30

पूर्व न्यायाधीश और हिमाचल प्रदेश तथा उड़ीसा उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश रहे शैलेंदु नाथ फुकन का ऊपरी असम के जोरहाट जिले में रविवार को निधन हो गया।

former judge shailendra nath phukan dies | उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एस एन फुकन का हुआ निधन

उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एस एन फुकन का हुआ निधन

उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और हिमाचल प्रदेश तथा उड़ीसा उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश रहे शैलेंदु नाथ फुकन का ऊपरी असम के जोरहाट जिले में रविवार को निधन हो गया।वह 83 वर्ष के थे और उनके परिवार में दो बेटे तथा दो बेटियां हैं।

परिवार के सूत्रों ने कहा कि फुकन का जोरहाट में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। फुकन असम मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने पूर्व न्यायाधीश फूकन का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का मुख्य सचिव को निर्देश दिया है। 

उल्लेखनीय है कि 1985 में उन्होंने गौहाटी हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण किया था, जबकि 1962 में अधिवक्ता जीवन का शुभारंभ किया था।

बाद में 1999 में वे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त किए गए। इससे पूर्व उन्होंने हिमाचल प्रदेश और उड़ीसा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं। वर्ष 2002 में जस्टिस फूकन सेवानिवृत्त हुए।

Web Title: former judge shailendra nath phukan dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे