'इंदिरा गांधी की सत्ता चली गई, एक दिन पीएम मोदी भी चले जाएंगे...', राजस्थान में बोले पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक

By आजाद खान | Published: November 21, 2022 10:56 AM2022-11-21T10:56:46+5:302022-11-21T11:31:46+5:30

मोदी सरकार को चेताते हुए पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि "देश में कई तरह की लड़ाई शुरू होने वाली हैं। किसान फिर से आंदोलन करेंगे तो नौजवान भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।"

former Governor Satyapal Malik Rajasthan said Indira Gandhi power is gone one day PM Modi will also go | 'इंदिरा गांधी की सत्ता चली गई, एक दिन पीएम मोदी भी चले जाएंगे...', राजस्थान में बोले पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsपूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सत्ता आती-जाती रहती है, इसलिए हालात को बिगाड़ा न जाए। यही नहीं उन्होंने अपने संबोधन में सरकार को चेताया भी है।

जयपुर: मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि देश में कई तरह की लड़ाई शुरू होने वाली है, ऐसे में सरकार के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं है।  

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि सत्ता हमेशा के लिए नहीं रहने वाली है, ऐसे में देश में माहौल को ज्यादा नहीं बिगाड़ना चाहिए कि वह संभाल में भी न आए। 

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी को बनाया निशाना

दरअसल, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक रविवार को जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ (RUSU) के एक कार्यक्रम में आए थे। ऐसे में कार्यकर्म को संबोधित करते हुए सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है और सरकार को चेताया है कि आने वाले दिनों में फिर से  कुछ आंदोलन हो सकते है।  

इस पर बोलते हुए उन्होंने आगे कहा है, "मोदी जी को समझना चाहिए कि सत्ता की पावर तो आती और जाती रहती है। इंदिरा गांधी की सत्ता भी चली गई, जबकि लोग कहते थे कि उन्हें कोई नहीं हटा सकता. एक दिन आप भी चले जाएंगे, इसलिए हालात इतने भी न बिगाड़ें कि जिसे सुधारा नहीं जा सके।"

यही नहीं पूर्व राज्यपाल ने सरकार से यह भी कहा है कि "देश में कई तरह की लड़ाई शुरू होने वाली हैं। किसान फिर से आंदोलन करेंगे तो नौजवान भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।" आपको बता दें कि सत्यपाल मलिक पीएम मोदी और केन्द्र सरकार पर पहले भी हमला बोल चुके है। उनके बयान अकसर सरकार के खिलाफ होते है।

अग्निपथ योजना को लेकर कही यह बात

सत्यपाल मलिक ने अग्निपथ योजना को लेकर भी सवाल उठाए है और इसे लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना भी साधा है। उन्होंने कहा है कि इस योजना के कारण सेना कमजोर हो सकती है और केवल तीन साल ही सेना में देने से जवानों के अंदर बलिदान की भावना कम हो जाएगी। 

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जवानों में देश के लिए जो जज्बा पैदा होता है, वह तीन साल की डयूटी के लिए नहीं आएगा। मामले में बोलते हुए सत्यपाल मलिक ने आगे कहा कि जैसा कि उन्हें मालूम हुआ है कि अग्निवीर सैनिकों को ब्रह्मोस सहित अन्य मिसाइलों और हथियारों की छूने की इजाजत नहीं होगी, ऐसे में यह जवानों के लिए अच्छा नहीं होगा और यह योजना सेना को भी बर्बाद कर रही है। 

Web Title: former Governor Satyapal Malik Rajasthan said Indira Gandhi power is gone one day PM Modi will also go

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे