कर्नाटक विधानसभा चुनाव: टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने भाजपा छोड़ने का किया एलान, हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल

By भाषा | Published: April 12, 2023 12:31 PM2023-04-12T12:31:22+5:302023-04-12T12:48:11+5:30

टिकट नहीं मिलने वाले मुद्दे पर बोलते हुए सावदी ने कहा है कि ‘‘मैंने निश्चित रूप से एक निर्णय लिया है। मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है।’’

former Deputy Chief Minister Laxman Savadi announced to leave BJP may join Congress Karnataka Assembly Elections | कर्नाटक विधानसभा चुनाव: टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने भाजपा छोड़ने का किया एलान, हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsलक्ष्मण सावदी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का एलान किया है।पूर्व उप मुख्यमंत्री रह चुके है सावदी को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। इस बात से नाराज सादवी ने सदस्यता छोड़ने की घोषणा की है।

बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की है। उन्होंने इसकी घोषणा तब की है जब एक दिन पहले ही राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया था। 

मौजूदा विधायक को फिर से मिला है टिकट

मौजूदा विधायक महेश कुमथल्ली को बेलगावी जिले की अथानी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। बता दें कि सावदी अथानी से तीन बार विधायक रहे हैं, लेकिन 2018 के चुनाव में वह कुमथल्ली (तब कांग्रेस में) से हार गए थे। भाजपा विधान पार्षद (एमएलसी) सावदी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने निश्चित रूप से एक निर्णय लिया है। मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है।’’ 

हो सकते है कांग्रेस में शामिल

इस पर बोलते हुए साधवी ने कहा है कि वह गुरुवार शाम को ‘‘कड़ा निर्णय’’ लेंगे और शुक्रवार से काम शुरू कर देंगे। ऐसी अटकलें हैं कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कुमथल्ली उन बागियों के समूह में शामिल थे जिन्होंने 2019 में कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) (जद-एस) गठबंधन की सरकार को गिराने और बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाने में भाजपा की मदद की थी। 

Web Title: former Deputy Chief Minister Laxman Savadi announced to leave BJP may join Congress Karnataka Assembly Elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे