मुथरा में कांग्रेस की पूर्व सभासद की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: February 11, 2021 00:18 IST2021-02-11T00:18:51+5:302021-02-11T00:18:51+5:30

Former congressman shot dead in Muthra | मुथरा में कांग्रेस की पूर्व सभासद की गोली मारकर हत्या

मुथरा में कांग्रेस की पूर्व सभासद की गोली मारकर हत्या

मथुरा, 10 फरवरी उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर में बुधवार दिनदहाड़े बाइकसवारों दो युवकों ने वृन्दावन नगर पालिका की कांग्रेस की पूर्व सभासद मीरा ठाकुर (50) की गोली मारकर हत्या कर दी। एक गोली उनके कार चालक के पैर में भी लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वह बुधवार को मथुरा के पॉश इलाके डैम्पीयर नगर में कपड़ों की खरीदारी करने गई थीं।

एसपी (सिटी) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि वृन्दावन नगर पालिका की पूर्व सभासद मीरा ठाकुर अपनी बेटी के साथ कार से मथुरा के डैम्पीयर नगर इलाके में खरीदने पहुंची थीं। चालक कुंजबिहारी भी उनके साथ था। कपड़े खरीदने के बाद जब वह कार में बैठ ही रही थीं कि बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और उन्होंने मीरा ठाकुर पर गोलियां चला दीं।

उन्होंने बताया कि मीरा ठाकुर के भाई अमर सिंह ने भांजे राम के ससुर रमेश और उसके तीन बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former congressman shot dead in Muthra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे