पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत गंभीर, लेकिन पहले से बेहतर

By भाषा | Updated: December 11, 2020 20:19 IST2020-12-11T20:19:39+5:302020-12-11T20:19:39+5:30

Former Chief Minister Buddhadeb Bhattacharya's condition serious, but better than before | पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत गंभीर, लेकिन पहले से बेहतर

पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत गंभीर, लेकिन पहले से बेहतर

कोलकाता, 11 दिसंबर पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत शुक्रवार को भी नाजुक बनी रही, लेकिन पहले की तुलना में उनकी स्थिति में सुधार हुआ है।

भट्टाचार्य का उपचार कर रहे निजी अस्पताल ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

माकपा के वरिष्ठ नेता कुछ समय से फेफड़े की दिक्कतों और उम्र संबंधी बीमारियों का सामना कर रहे हैं। उन्हें सांस लेने में परेशानी के बाद नौ दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल ने बुलेटिन में बताया, ‘‘पहले की तुलना में उनकी स्थिति में सुधार हुआ है। आज दोपहर उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी के साथ बातचीत भी की। उनका रक्तचाप और नाड़ी तथा ऑक्सीजन का स्तर स्थिर है।’’

अस्पताल ने बताया कि उन्हें दवा दी जा रही है और स्थिति में पूरी तरह सुधार होने में कुछ समय लगेगा।

पश्चिम बंगाल में 2000 से 2011 तक मुख्यमंत्री रहे भट्टाचार्य खराब स्वास्थ्य के कारण पिछले कुछ साल से सार्वजनिक जीवन से दूर रह रहे हैं। वह माकपा की निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई केंद्रीय कमेटी और पोलितब्यूरो से 2015 में बाहर आ गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Chief Minister Buddhadeb Bhattacharya's condition serious, but better than before

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे