मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली किया रेफर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 17, 2019 08:55 PM2019-07-17T20:55:02+5:302019-07-17T20:55:02+5:30

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर: बुधवार सुबह फिर से तबियत बिगड़ने पर उन्हें भोपाल के एक निजी नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. वो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. डॉक्टरों की टीम गौर का इलाज किया, मगर उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ.

former Chief Minister Babulal Gaur hospitalised in medanta hospital delhi | मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली किया रेफर

File Photo

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की तबियत ज्यादा खराब हो गई. गौर को आज दोपहर को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया. दिल्ली के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर काफी समय से बीमार चल रहे हैं. 

बुधवार सुबह फिर से तबियत बिगड़ने पर उन्हें भोपाल के एक निजी नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. वो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. डॉक्टरों की टीम गौर का इलाज किया, मगर उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद दिल्ली ले जाने की तैयारी की और उन्हें दोपहर एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया. यहां उनका मेंदाता अस्पताल में इलाज होगा. 

गौर के अस्वथ्य होने की खबर मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नर्मदा अस्पताल पहुंचे और गौर के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि गौर साथ मजबूत और हसमुख नेता हैं, वे जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेंगे.

दरअसल, बाबूलाल गौर को अप्रैल के पहले सप्ताह में पैरालसिस अटैक आया था. काफी लंबे समय तक भोपाल के नर्मदा अस्पताल में उनका इलाज हुआ था. ब्रेन में क्लाटिंग की वजह से गौर के कुछ अंग ठीक से काम नहीं कर रहे थे. आवाज भी लड़खड़ाने लगी थी. आराम मिलने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. 

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उनकी तबीयत फिर खराब हुई इसके बाद फिर से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. हालत में सुधार नहीं होने के कारण उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के मेंदाता अस्पताल ले जाया गया.

Web Title: former Chief Minister Babulal Gaur hospitalised in medanta hospital delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे