बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- हमको हमेशा अपनी मजबूरी में इस्तेमाल किया

By एस पी सिन्हा | Published: July 20, 2023 03:13 PM2023-07-20T15:13:55+5:302023-07-20T15:15:19+5:30

बिहार के पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार की समझदारी एकदम खत्म हो गई है। उन्होंने हमको हमेशा अपनी मजबूरी में इस्तेमाल किया। 

Former Bihar Chief Minister Jitan Ram Manjhi taunted Chief Minister Nitish Kumar, said- always used us in his compulsion | बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- हमको हमेशा अपनी मजबूरी में इस्तेमाल किया

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- हमको हमेशा अपनी मजबूरी में इस्तेमाल किया

Highlightsमांझी ने कहा है कि अब राजद और जदयू के बीच खटपट ज्यादा बढ़ गई है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश ने उन्हें कच्चा चारा समझकर मुख्यमंत्री बनाया थापूर्व सीएम ने कहा, नीतीश कुमार की समझदारी एकदम खत्म हो गई है

पटना: एनडीए की बैठक में भाग लेने के बाद दिल्ली से पटना पहुंचे हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि अब राजद और जदयू के बीच खटपट ज्यादा बढ़ गई है। मनमुटाव पहले से था, लेकिन अब लगाता है ज्यादा बढ़ गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश ने उन्हें कच्चा चारा समझकर मुख्यमंत्री बनाया था। उन्होंने सोचा था कि वो जैसा कहेंगे वैसा होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार की समझदारी एकदम खत्म हो गई है। उन्होंने हमको हमेशा अपनी मजबूरी में इस्तेमाल किया। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा था कि अच्छा हुआ था कि हमने मांझी जी को पहले ही पार्टी से हटा दिया था। नहीं तो सभी बैठक की बात वह उधर भाजपा को बताते। 

इसको लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि वह अब तर्क विहीन हो गए हैं। अगर हम उनके पार्टी में चले गए होते तो इधर-उधर की बात तो और भी ज्यादा हम करते। लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। उन्होंने हमें मुख्यमंत्री वैसे समय में बनाया जिस समय उन्हें इस्तीफा देने के लिए बाध्य किया जा रहा था। 

राज्य के पूर्व सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा था कि एनडीए की जो 38 दलों की बैठक हुई है। उसकी कोई पहचान नहीं है। उसको लेकर भी जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार बस सत्ता के लोभी हैं। वह सत्ता की बात करना चाहते हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी सत्ता की बात नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा, इनकी सोच है कि हम सब लोग मिलाकर आगे बढ़ें। हम जब यहां सरकार के साथ थे और किसी भी समस्या के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना चाहते थे तो वह मिलते भी नहीं थे। और यह आदेश दिया जाता था कि विजय चौधरी से मिल लीजिए। दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री होने के बाद भी नरेंद्र मोदी लोगों से डायरेक्ट मिलते हैं। 

मांझी ने कहा कि देखिए किसी धर्म, देश के नाम पर पार्टी का नामकरण नहीं होना चाहिए। इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके बाद इसको विशेष रूप से चुनाव आयोग देखेगा कि इस पर क्या करना है?

Web Title: Former Bihar Chief Minister Jitan Ram Manjhi taunted Chief Minister Nitish Kumar, said- always used us in his compulsion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे