राजस्थान में प्राकृतिक चिकित्सा विकास बोर्ड का गठन

By भाषा | Updated: March 19, 2021 21:45 IST2021-03-19T21:45:42+5:302021-03-19T21:45:42+5:30

Formation of Naturopathy Development Board in Rajasthan | राजस्थान में प्राकृतिक चिकित्सा विकास बोर्ड का गठन

राजस्थान में प्राकृतिक चिकित्सा विकास बोर्ड का गठन

जयपुर, 19 मार्च राजस्थान सरकार ने प्राकृतिक व योग चिकित्सा का व्यापक प्रचार—प्रसार और नियामक ढांचा तैयार करने के लिए 'राजस्थान राज्य प्राकृतिक चिकित्सा विकास बोर्ड' का गठन कर दिया है।

आयुर्वेद मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि सरकार की मंशा प्राकृतिक और योग चिकित्सा को नए आयाम देने और उसका खोया सम्मान दिलाने की है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के जरिए योग और प्राकृतिक चिकित्सा के संवर्धन और उसे ज्यादा लोकप्रिय बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

आयुर्वेद मंत्री ने बताया कि बोर्ड के द्वारा राजस्थान राज्य प्राकृतिक व योग चिकित्सा का व्यापक प्रचार - प्रसार किया जायेगा साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा व योग के विकास के लिए विधिक व भौतिक सरंचना की स्थापना व संचालन में आवश्यक कार्य किये जा सकेंगे।

डॉ. शर्मा ने कहा कि बोर्ड में प्रतिनियुक्ति पर एक सदस्य सचिव, एक आयुर्वेद या प्राकृतिक चिकित्साधिकारी, एक वरिष्ठ लिपिक,एक कनिष्ठ लिपिक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को शामिल किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Formation of Naturopathy Development Board in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे