विदेश सचिव श्रृंगला बुधवार से म्यांमा की दो दिवसीय यात्रा करेंगे

By भाषा | Updated: December 21, 2021 18:47 IST2021-12-21T18:47:47+5:302021-12-21T18:47:47+5:30

Foreign Secretary Shringla will make a two-day visit to Myanmar from Wednesday | विदेश सचिव श्रृंगला बुधवार से म्यांमा की दो दिवसीय यात्रा करेंगे

विदेश सचिव श्रृंगला बुधवार से म्यांमा की दो दिवसीय यात्रा करेंगे

नयी दिल्ली,21 दिसंबर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला बुधवार से म्यांमा की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि विदेश सचिव की यात्रा के दौरान म्यांमा को मानवीय सहायता और उस देश में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘यात्रा के दौरान विदेश सचिव राज्य प्रशासन परिषद, राजनीतिक दलों और नागरिक समाज के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे।’’

म्यांमा के सैन्य शासकों द्वारा लोकतंत्र समर्थक सक्रियतावादियों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई के बीच श्रृंगला वहां की यात्रा करने जा रहे हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘म्यांमा को मानवीय सहायता, सुरक्षा और भारत-म्यांमा सीमा से जुड़ी चिंताओं तथा म्यांमा में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign Secretary Shringla will make a two-day visit to Myanmar from Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे