विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक फरवरी से दो दिवसीय नेपाल यात्रा पर
By भारती द्विवेदी | Updated: January 30, 2018 01:20 IST2018-01-30T00:51:14+5:302018-01-30T01:20:02+5:30
नेपाल में चुनाव होने के बाद सुषमा स्वराज पहली बार वह जा रही हैं।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक फरवरी से दो दिवसीय नेपाल यात्रा पर
नेपाल के राजनेताओं से संबंधों को बेहतर करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नेपाल जाएंगी। सुषमा स्वराज गुरूवार यानी एक फरवरी से आफिशियली नेपाल की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगी। नेपाल विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। नेपाल विजिट के दौरान विदेश मंत्री के साथ विदेश सचिव विजय कुमार गोखले और ज्वाइंट सेक्रेटरी भी रहेंगे।
#sushmaswaraj to embark on two-day visit to #Nepal
— ANI Digital (@ani_digital) January 29, 2018
Read @ANI story | https://t.co/bMsgooG7ujpic.twitter.com/aYzsuXW4fe
अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान सुषमा स्वराज नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मिलेंगी। साथ ही वो सीपीएल-यूएमएल प्रमुख ओली, माओवादी नेता पुष्पा कमल दहल प्रचंड और मधेशी नेताओं से मुलाकात करेंगी। नेपाल में इलेक्शन होने के बाद सुषमा पहली बार वह जा रही हैं।
ओली और उनकी पार्टी सीपीएल-यूएमएल के साथ भारत संबंध बेहतर करना चाहता है। ओली ने पहले भारत के नेपाल में नए संविधान में हस्तक्षेप का विरोध किया था।