कनाडा संग तनाव के बीच पीएम मोदी से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की मुलाकात, नए संसद भवन में हुई बैठक

By मनाली रस्तोगी | Published: September 20, 2023 01:21 PM2023-09-20T13:21:46+5:302023-09-20T13:25:49+5:30

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार के पास विश्वसनीय आरोप हैं जो खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से भारत सरकार के एजेंटों को जोड़ते हैं।

Foreign Minister S Jaishankar Meets PM Modi Amid Diplomatic Row With Canada | कनाडा संग तनाव के बीच पीएम मोदी से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की मुलाकात, नए संसद भवन में हुई बैठक

Photo Credit: ANI

Highlightsविदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।भारत-कनाडा संबंधों पर चर्चा के लिए नए संसद भवन में पीएम मोदी और जयशंकर के बीच बैठक हुई।ट्रूडो की टिप्पणी के बाद भारत और कनाडा ने वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया है।

नई दिल्ली: कनाडा की धरती पर एक खालिस्तानी आतंकवादी के मारे जाने को लेकर कनाडा के साथ चल रहे राजनयिक विवाद के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को हाउस ऑफ कॉमन्स को बताया कि उनकी सरकार के पास विश्वसनीय आरोप हैं जो जून में कनाडा की धरती पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से भारत सरकार के एजेंटों को जोड़ते हैं। भारत-कनाडा संबंधों पर चर्चा के लिए नए संसद भवन में पीएम मोदी और जयशंकर के बीच बैठक हुई।

ट्रूडो की टिप्पणी के बाद भारत और कनाडा ने वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। केंद्र ने आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया है। निज्जर एक भारतीय आतंकी और प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था और 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर उसकी हत्या कर दी गई थी। वह भारत के सबसे वांछित आतंकियों में से एक था, जिस पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम था।

दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच ट्रूडो ने मंगलवार को आश्वासन दिया कि वह भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, बल्कि चाहते हैं कि भारत सरकार निज्जर की हत्या को पूरी गंभीरता से ले। उन्होंने कहा, "हम भड़काने या बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। हम सब कुछ स्पष्ट करने और उचित प्रक्रियाएं सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के साथ काम करना चाहते हैं।"

नई दिल्ली में हाल ही में संपन्न जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और पीएम मोदी के बीच यह मुद्दा उठाए जाने के तुरंत बाद राजनयिक विवाद सामने आया है।

Web Title: Foreign Minister S Jaishankar Meets PM Modi Amid Diplomatic Row With Canada

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे