लाइव न्यूज़ :

राजनाथ सिंह के बाद विदेश मंत्री जयशंकर पहुंचे ईरान, चीन और पाकिस्तान को घेरने की तैयारी, चाबहार बंदरगाह परियोजना पर बात

By भाषा | Updated: September 9, 2020 17:28 IST

जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री के साथ अपनी मुलाकात को ‘उपयोगी’ करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘तेहरान में रुकने के दौरान ईरानी विदेश मंत्री जवाद जरीफ के साथ उपयोगी बैठक हुई। द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई और क्षेत्रीय घटनाक्रमों का जायजा लिया गया। बेहतरीन आतिथ्य के लिए उनका धन्यवाद।’’

Open in App
ठळक मुद्देईरानी विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को उनके सभी संदर्भों में मजबूत बनाने पर जोर दिया।जरीफ ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच द्वीपक्षीय संबंधों और व्यापार के विस्तार के अलावा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मसलों पर भी बातचीत हुई।जानकारी मिली है कि दोनों विदेश मंत्रियों की मुलाकात में चाबहार बंदरगाह परियोजना और खाड़ी क्षेत्र के हालात पर चर्चा हुई।

नई दिल्ली/तेहरानः रूस के दौरे पर जा रहे विदेश मंत्री एस. जयशंकर तेहरान रुके और वहां अपने ईरानी समकक्ष जवाद जरीफ के साथ द्विपक्षीय संबंधों एवं क्षेत्रीय घटनाक्रमों के बारे में बातचीत की।

जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री के साथ अपनी मुलाकात को ‘उपयोगी’ करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘तेहरान में रुकने के दौरान ईरानी विदेश मंत्री जवाद जरीफ के साथ उपयोगी बैठक हुई। द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई और क्षेत्रीय घटनाक्रमों का जायजा लिया गया। बेहतरीन आतिथ्य के लिए उनका धन्यवाद।’’

ईरानी विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को उनके सभी संदर्भों में मजबूत बनाने पर जोर दिया। जानकारी मिली है कि दोनों विदेश मंत्रियों की मुलाकात में चाबहार बंदरगाह परियोजना और खाड़ी क्षेत्र के हालात पर चर्चा हुई। जरीफ ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच द्वीपक्षीय संबंधों और व्यापार के विस्तार के अलावा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मसलों पर भी बातचीत हुई।

जरीफ ने ट्वीट किया है, ‘‘तेहरान में बातचीत के लिए अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर की मेहमाननवाजी कर खुशी हुई। द्विपक्षीय संबंधों और व्यापार के विस्तार पर चर्चा हुई, महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पड़ोसियों के साथ सक्रिय संबंध हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी गत शनिवार को रूस से स्वदेश लौटते समय तेहरान में रुके थे और अपने ईरानी समकक्ष ब्रिगेडियर जनरल आमिर हातमी से बातचीत की। जयशंकर 10 सितंबर को मास्को में आयोजित आठ सदस्यीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं जिसमें भारत और चीन सदस्य हैं।

एससीओ से इतर जयशंकर के अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं। जयशंकर का दौरा राजनाथ सिंह की मास्को यात्रा के महज कुछ दिन बाद हो रहा है। सिंह एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए रूस गए थे।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सिंह और चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगही की करीब दो घंटे तक पूर्वी लद्दाख में सीमा पर बढ़े तनाव को लेकर बैठक हुई थी। विदेश मंत्रालय ने दिन में कहा था कि जयशंकर एससीओ के 9-10 सितंबर को होने वाले काउंसिल ऑफ फॉरेन मिनिस्टर्स की बैठक में हिस्सा लेंगे। 

टॅग्स :दिल्लीईरानइराकजयशंकरचीनपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश