गुजरात में लगातार दूसरे दिन 100 से कम रहे कोविड के नए मामले, संक्रमण से और दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: June 29, 2021 21:45 IST2021-06-29T21:45:36+5:302021-06-29T21:45:36+5:30

गुजरात में लगातार दूसरे दिन 100 से कम रहे कोविड के नए मामले, संक्रमण से और दो लोगों की मौत
अहमदाबाद, 29 जून गुजरात में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 100 से कम नये मामले सामने आए हैं। मंगलवार को राज्य में 93 नए मामले आने के साथ ही अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,23,433 हो गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 326 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण से और दो लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,056 हो गयी है।
गुजरात में सोमवार को संक्रमण के 96 नए मामले आए थे और 14 महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब राज्य में नये मामले 100 से कम आ रहे हैं।
राज्य में फिलहाल 3,230 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।