उत्तर भारत में पहली बार डॉक्टरों ने महिला का गर्भाशय आधुनिक रोबोटिक प्रणाली के जरिये निकाला

By भाषा | Updated: August 10, 2021 15:16 IST2021-08-10T15:16:13+5:302021-08-10T15:16:13+5:30

For the first time in North India, doctors removed a woman's uterus through a modern robotic system. | उत्तर भारत में पहली बार डॉक्टरों ने महिला का गर्भाशय आधुनिक रोबोटिक प्रणाली के जरिये निकाला

उत्तर भारत में पहली बार डॉक्टरों ने महिला का गर्भाशय आधुनिक रोबोटिक प्रणाली के जरिये निकाला

नयी दिल्ली, 10 अगस्त राष्ट्रीय राजधानी के निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने 47वर्षीय एक महिला का गर्भाशय निकालने के लिए आधुनिक रोबोटिक प्रणाली का इस्तेमाल किया है। महिला मासिक स्राव और पेडू के दर्द से ग्रस्त थी। डॉक्टरों का दावा है कि उत्तर भारत में पहली बार इस प्रणाली का इस्तेमाल गर्भाशय निकालने के लिए किया गया है।

पीएसआरआई अस्पताल में स्त्री रोग विभाग के प्रमुख डॉ.राहुल मनचंदा के मुताबिक, ‘‘मरीज के शरीर में हिमोग्लोबिन की मात्रा- करीब 10 प्वाइंट- बहुत कम थी और अंदरुनी जांच में रक्त स्राव का पता चला जिसकी वजह से गर्भाशय को निकालना ही विकल्प था।

उन्होंने बताया कि मरीज को पुरानी रोबोटिक प्रणाली और पारंपरिक सर्जरी के मुकाबले आधुनिक रोबोटिक प्रणाली से सर्जरी के फायदे बताए गए और उसकी सहमति लेने के बाद सर्जरी की गई। महिला को 24 घंटे में अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई।

डॉ.मनचंदा ने बताया कि आधुनिक रोबोटिक सर्जरी में त्रिआयामी तस्वीर मिलती है जिससे सर्जरी करना आसान होता है। दो घंटे की सर्जरी में खून की हानि भी कम होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: For the first time in North India, doctors removed a woman's uterus through a modern robotic system.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे