पैसे व धन के लिए 14 साल में परिवार के 6 को खाने में जहर देकर मार डाला, ये मौतें 2002 और 2016 के बीच हुई थीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 7, 2019 04:36 PM2019-10-07T16:36:14+5:302019-10-07T16:36:14+5:30

जॉली की सास अन्नम्मा थॉमस की मौत जहां 2002 में हुई थी वहीं उनके पति टॉम थॉमस की मौत छह वर्ष बाद 2008 में हुई थी। इसके बाद उनके बेटे रॉय थॉमस की 2011 में मौत हो गई। अन्नम्मा के भाई मैथ्यू की मौत 2014 में और दो रिश्तेदार -- सिली और उनकी एक वर्षीय बेटी की मौत 2016 में हुई थी। 

For money and money, in 14 years, 6 families were killed by poisoning them in food. | पैसे व धन के लिए 14 साल में परिवार के 6 को खाने में जहर देकर मार डाला, ये मौतें 2002 और 2016 के बीच हुई थीं

पुलिस परिवार के पांच अन्य लोगों की मौत की भी जांच कर रही है।

Highlights‘हत्यारी’ महिला के बेटे ने कहा : सच्चाई सामने आने दीजिए।रॉय के अमेरिका में रह रहे भाई की शिकायत के आधार पर पिछले दो महीने से विशेष जांच दल छह संदिग्ध मौतों के बारे में जांच कर रहा है।

कोझिकोड जिले में पति को कथित रूप से साइनाइड मिला भोजन देकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार 47 वर्षीय महिला के बेटे ने कहा कि अपराध हमेशा अपराध होता है और जो लोग अपराध करते हैं उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।

मामले में मुख्य आरोपी जॉली की पांच अन्य लोगों की हत्या के आरोपों में जांच चल रही है। उस पर आरोप है कि 2002 से 2016 के बीच अपने ससुर, सास सहित पांच लोगों की उसी तरीके से उसने हत्या की और मामले में जांच चल रही है। इन घटनाओं के सिलसिले में अपनी मां की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए रोमो रॉय ने कहा, ‘‘सच्चाई सामने आने दीजिए।’’

महिला के पति रॉय थॉमस की 2011 में हत्या के सिलसिले में उसे और दो अन्य को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस परिवार के पांच अन्य लोगों की मौत की भी जांच कर रही है। उसके बेटे रोमो रॉय ने कहा वह किसी के बारे में राय नहीं बनाने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जीवन में जो चीजें सोचना भी असंभव है वे हो रही हैं।’’ रॉय के अमेरिका में रह रहे भाई की शिकायत के आधार पर पिछले दो महीने से विशेष जांच दल छह संदिग्ध मौतों के बारे में जांच कर रहा है। ये मौतें 2002 और 2016 के बीच हुई थीं।

जॉली की सास अन्नम्मा थॉमस की मौत जहां 2002 में हुई थी वहीं उनके पति टॉम थॉमस की मौत छह वर्ष बाद 2008 में हुई थी। इसके बाद उनके बेटे रॉय थॉमस की 2011 में मौत हो गई। अन्नम्मा के भाई मैथ्यू की मौत 2014 में और दो रिश्तेदार -- सिली और उनकी एक वर्षीय बेटी की मौत 2016 में हुई थी। 

Web Title: For money and money, in 14 years, 6 families were killed by poisoning them in food.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे