चारा घोटालाः लालू यादव को HC से बड़ा झटका, नहीं बढ़ाई गई जमानत, 30 अगस्त को करना होगा सरेंडर

By रामदीप मिश्रा | Updated: August 24, 2018 13:17 IST2018-08-24T12:49:38+5:302018-08-24T13:17:47+5:30

Lalu Prasad Yadav Fodder scam Update:लालू प्रसाद यादव ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए तीन महीने की जमानत अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया और कहा कि उन्हें 30 अगस्त कोर्ट में सरेंडर करना होगा।

Fodder scam: Jharkhand High Court rejected lalu yadav bail plea | चारा घोटालाः लालू यादव को HC से बड़ा झटका, नहीं बढ़ाई गई जमानत, 30 अगस्त को करना होगा सरेंडर

चारा घोटालाः लालू यादव को HC से बड़ा झटका, नहीं बढ़ाई गई जमानत, 30 अगस्त को करना होगा सरेंडर

रांची, 24 अगस्तः चारा घोटाले के मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिरा रद्द कर दी गई है। झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें 30 अगस्त तक सरेंडर करने के लिए कहा है। दरअसल, चारा घोटाले के देवघर कोषागार समेत सभी तीन मामलों में स्वास्थ्य कारणों से दी गई अंतरिम जमानत की अवधि 27 अगस्त को खत्म हो रही है।

लालू प्रसाद यादव ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए तीन महीने की जमानत अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया और कहा कि उन्हें 30 अगस्त कोर्ट में सरेंडर करना होगा।



बाते दें, इससे पहले न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की पीठ ने राजद नेता की अंतरिम जमानत की अवधि बढा़ते हुये कहा था कि उनकी जमानत याचिका पर 24 अगस्त को सुनवाई की जाएगी। अदालत ने सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद के अधिवक्ताओं की इस दलील को स्वीकार कर लिया था कि राजद नेता को अभी उचित इलाज के लिए और समय की आवश्यकता है।  

लालू यादव दुमका कोषागार मामले में चौदह वर्ष की सजा सुनाये जाने के बाद से यहां स्थित रिम्स अस्पताल से दिल्ली स्थित एम्स में इलाज के लिए चले गये थे। एम्स में इलाज कराने के बाद तीस अप्रैल को वह रिम्स वापस लाये गये थे जहां न्यायिक हिरासत में उनका इलाज चल रहा था। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए हाईकोर्ट ने औपबंधिक जमानत पर रिहा करने का फैसला सुनाया था।

उल्लेखनीय है कि इधर, लालू यादव के स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आई है। उनकी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को देखते हुए उनका एशियन हॉर्ट इंस्टीट्यूट मुंबई में इलाज किया जा रहा है। उन्हें उच्च रक्तचाप, डायबीटिज की वजह से कई दूसरी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वह कई दिनों से मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती हैं।

English summary :
Lalu Prasad Yadav Fodder scam Update in Hindi: Laloo Prasad Yadav had filed a petition in the court to extend the three-month bail period due to health reasons, which Jharkhand High Court canceled and said that he had to surrender in the court on 30th August.


Web Title: Fodder scam: Jharkhand High Court rejected lalu yadav bail plea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे