महिलाओं को 20 लाख लोन, 3 महीने फ्री सिलिंडर, 500 रुयए हर महीने, कोरोना लॉकडान के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने महिलाओं के लिए किए बड़े ऐलान

By पल्लवी कुमारी | Published: March 26, 2020 02:21 PM2020-03-26T14:21:11+5:302020-03-26T14:21:56+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश में 80 करोड़ लोगों की संख्या आती है। हमारी सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि एक भी व्यक्ति बिना भोजन के न रहे। 

FM Nirmala Sitharaman Coronavirus 20 Lakh loans for Self Help women Jan Dhan Women account 500rs | महिलाओं को 20 लाख लोन, 3 महीने फ्री सिलिंडर, 500 रुयए हर महीने, कोरोना लॉकडान के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने महिलाओं के लिए किए बड़े ऐलान

Nirmala Sitharaman (File Photo)

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- 8.69 करोड़ किसानों को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर की मदद से अप्रैल के पहले हफ्ते में 2000 रुपये की किस्त दी जाएगी। तीन महीने के लिए हर स्वास्थ्य कर्मचारी को 50 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा दिया जाएगा : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किया 1.7 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान गरीबों के लिए किया है।  वित्त मंत्री सीतारमण ने चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए 50 लाख का लाइफ इंश्योरेंस देने की घोषणा की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इस कोरोना महामारी के दौरान देश का कोई भी गरीब भूखा ना सोए, ये हम सुनिश्चित करेंग। इसके अलावा वित्त मंत्री ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश की महिलाओं को बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं के लिए भी कई बड़े ऐलान किए हैं। जो इस प्रकार हैं...

- महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दीनदयाल योजना के तहत 20 लाख तक का लोन दिया जाएगा, यह अमाउंट पहले 10 लाख था।

- उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिला लाभार्थियों को तीन महीने तक मुफ्त सिलिंडर दिए जाने का ऐलान किया गया है। 

- महिला जनधन खाताधारकों को 500 रुपये प्रति महीने की राशि अगले तीन महीने तक दी जाएगी। इससे देश की 20 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा। 

- बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को तीन महीने तक एक हजार रुपये अतिरिक्त मिलेगा। यह दो किस्तों में दिया जाएगा। इससे 3 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा। 

जानें निर्मला सीतारमण द्वारा किए और बड़े ऐलान 

- प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्याण योजना (अगले 3 महीनों के लिए): 80 करोड़ गरीब लोग (2 /3rd भारत की जनसंख्या) जिन्हें पहले से ही 5 किलो चावल / गेहूं प्रति व्यक्ति मिलता है, अब उन्हें अतिरिक्त 5 किलो चावल / गेहूं मुफ्त मिलेगा। साथ ही  1kg दाल भी दी जाएगी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

- 8.69 करोड़ किसानों को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर की मदद से अप्रैल के पहले हफ्ते में 2000 रुपये की किस्त दी जाएगी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश में 80 करोड़ लोगों की संख्या आती है। हमारी सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि एक भी व्यक्ति बिना भोजन के न रहे। 

-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, यह अतिरिक्त लाभ मुफ्त दिया जाएगा। गेहूं चावल के साथ एक किलो दाल भी दी जाएगी।

-मनरेगा के मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाकर 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी गई है।

Web Title: FM Nirmala Sitharaman Coronavirus 20 Lakh loans for Self Help women Jan Dhan Women account 500rs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे