असम के मंत्री अशोक सिंघल ने रविवार को कहा कि राज्य के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी में सौंदर्यीकरण योजना के तहत फ्लाईओवर की रेलिंग और स्तंभों पर रंग-बिरंगे भित्तिचित्र बनाने की योजना विचाराधीन है।सिंघल ने कहा कि शहर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मौजूदा फ्लाईओवरों के साथ-साथ नये को भी इस पहल के तहत शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को संरचनाओं को विकृत करने से रोकने के लिए भित्तिचित्र बनाये जाएंगे। सिंघल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इस पहल के लिए हमारे पास पहले से ही दो-तीन प्रस्ताव हैं। हम बहुत जल्द इस पर काम शुरू करेंगे।’’गुवाहाटी विकास और शहरी विकास (नगर और ग्राम नियोजन सहित) मंत्री ने कहा कि चूंकि इस समय शहर में लगभग आठ से दस फ्लाईओवर हैं, जिनमें कुछ निर्माणाधीन हैं, हर एक के लिए एक विषय चुना जा सकता है। उन्होंने अधिक विवरण का खुलासा किए बिना कहा कि प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है।वर्तमान में शहर के कुछ फ्लाईओवरों की दीवारों पर पेंटिंग और भित्तिचित्र हैं, लेकिन उन्हें समन्वित तरीके से नहीं किया गया है। मंत्री ने रविवार को इस पहल के बारे में ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘कुछ इस तरह की चर्चा की जा रही है।’’वह गुवाहाटी के एक पत्रकार के उस ट्वीट का जवाब दे रहे थे जो फिलहाल चंडीगढ़ में रहते हैं। पत्रकार ने भारत के ओलंपिक पदक विजेताओं पर नयी दिल्ली में पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन के पास इसी तरह की कलाकृति की तर्ज पर फ्लाईओवर पर भित्तिचित्र बनाये जाने का सुझाव दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।