चेन्नई के उपनगरों में बाढ़ की चेतावनी

By भाषा | Updated: October 10, 2021 15:39 IST2021-10-10T15:39:59+5:302021-10-10T15:39:59+5:30

Flood warning in Chennai suburbs | चेन्नई के उपनगरों में बाढ़ की चेतावनी

चेन्नई के उपनगरों में बाढ़ की चेतावनी

चेन्नई, 10 अक्टूबर तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले के अधिकारियों ने कोसास्थलैयार नदी के किनारे रहनेवाले लोगों के लिए रविवार को बाढ़ की प्रारंभिक चेतावनी जारी की। यहां निकट स्थित पूंडी जलाशय के अपनी पूरी क्षमता तक लबालब भर जाने की आशंका है।

तमिलनाडु जल संसाधन विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बारिश के कारण बढ़ते जल प्रवाह को देखते हुए रविवार दोपहर दो बजे से 1,000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा और यदि प्रवाह में वृद्धि जारी रही तो चरणबद्ध तरीके से अतिरिक्त पानी भी छोड़ा जाएगा।

जल संसाधन विभाग ने प्रारंभिक चेतावनी जारी करते हुए तिरुवल्लुर जिला प्रशासन से निचले इलाकों में रहनेवाले लोगों के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहने की व्यवस्था करने और निवासियों को आगाह करने के निर्देश दिए हैं। नंबक्कम और कृष्णापुरम समेत कुछ गांव और तिरुवल्लुर जिले में पड़नेवाले चेन्नई के उपनगरों एन्नोर और मनाली निचले इलाकों में आते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flood warning in Chennai suburbs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे