केरल में बाढ़ जैसे हालात; उफान पर कक्कड़ और कोडूर नदी, आवासीय इलाकों में भरा पानी, बंद हुए स्कूल

By अनिल शर्मा | Published: July 6, 2023 10:09 AM2023-07-06T10:09:09+5:302023-07-06T10:22:05+5:30

 आईएमडी ने गुरुवार को कन्नूर और कोझिकोड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और इन जिलों में 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जल स्तर बढ़ने के कारण मंगलवार की सुबह मनियार बांध के दो शटर 10 सेमी ऊपर उठा दिए गए।

Flood-like situation Kerala Kakkar river in spate Water filled in residential areas schools colleges closed | केरल में बाढ़ जैसे हालात; उफान पर कक्कड़ और कोडूर नदी, आवासीय इलाकों में भरा पानी, बंद हुए स्कूल

तस्वीरः ANI

Highlightsप्रशासन ने भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी घोषित की है।बाढ़ वाले मार्गों पर कन्नूर प्रशासन ने अस्थायी बैरिकेडिंग लगा दिया है।

तिरुवनंतपुरमः केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के जोर पकड़ने से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यहां भारी बारिश के कारण कक्कड़ नदी उफान पर है और कन्नूर शहर के आवासीय इलाकों में पानी भरने लगा है। बाढ़ जैसे हालाता बन गए हैं। लोगों को बाढ़ वाले मार्गों का उपयोग करने से रोकने के लिए प्रशासन ने अस्थायी बैरिकेडिंग लगा दी है।

वहीं केरल के कोट्टायम शहर के हालात भी अच्छे नहीं है। यहां भी लगातार बारिश के बाद कुछ आवासीय इलाकों में जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है। यहां की कोडूर नदी भी उफान पर है। आईएमडी ने आज जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश को देखते हुए केरल, कर्नाटक और गोवा राज्यों के जिला प्रशासन ने भी स्कूलों की छुट्टी घोषित की है। मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद कासरगोड जिला कलेक्टर ने कन्नूर के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दे दिए। जिला कलेक्टर के मुताबिक, विश्वविद्यालय और लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।

केरल के अलावा कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में गुरुवार स्कूल बंद हैं। उधर, गोवा सरकार ने भी गुरुवार राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। गोवा प्रशासन ने कहा कि कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल आज 06 जुलाई को बंद रहेंगे। IMD ने राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी भी की है।

 आईएमडी ने गुरुवार को कन्नूर और कोझिकोड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और इन जिलों में 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जल स्तर बढ़ने के कारण मंगलवार की सुबह मनियार बांध के दो शटर 10 सेमी ऊपर उठा दिए गए।

Web Title: Flood-like situation Kerala Kakkar river in spate Water filled in residential areas schools colleges closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे