Tawi River: जम्मू में तवी नदी में बाढ़, 9 लोगों को बचाया गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 25, 2025 13:40 IST2025-06-25T13:40:14+5:302025-06-25T13:40:33+5:30

Tawi River: जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में हुई बारिश के कारण जलस्तर अचानक बढ़ जाने के बाद तवी नदी में फंसे नौ लोगों को बुधवार को पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों के संयुक्त अभियान में बचा लिया गया।

Flood in Tawi River in Jammu, 9 people Rescued | Tawi River: जम्मू में तवी नदी में बाढ़, 9 लोगों को बचाया गया

Tawi River: जम्मू में तवी नदी में बाढ़, 9 लोगों को बचाया गया

HighlightsTawi River: जम्मू में तवी नदी में बाढ़, 9 लोगों को बचाया गया

Tawi River: जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में हुई बारिश के कारण जलस्तर अचानक बढ़ जाने के बाद तवी नदी में फंसे नौ लोगों को बुधवार को पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों के संयुक्त अभियान में बचा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण बुधवार सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा, जबकि राजौरी जिले में एक नदी के उफान पर होने से कुछ वाहन भी बह गए। अधिकारियों ने कहा कि मदन लाल (52) नामक एक मजदूर सुबह करीब 8:45 बजे तवी नदी में रेत निकालने गया था, लेकिन शहर के ज्वेल चौक पुल के पास अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण फंस गया।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों ने उसे बचाया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, यातायात पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों के संयुक्त अभियान में आठ और लोगों को बचाया गया, जिनमें कुछ लोग पिंडदान के लिए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान फंसे हुए कई घोड़ों को भी बचाया गया। यातायात विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से सुबह करीब साढ़े छह बजे मेहद में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और रामबन इलाके में टी2 सुरंग अवरुद्ध हो गई, जिससे दोनों तरफ से यातायात स्थगित करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि सड़क एजेंसियों द्वारा तीन घंटे में मलबा हटाने के बाद यातायात बहाल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि राजौरी शहर के खेओरा, लोअर जवाहर नगर और थुडी में नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जबकि नदी के किनारे खड़े कुछ वाहन भी बह गए। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान रियासी जिले के कटरा शहर में सबसे अधिक 108.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, इसके बाद राजौरी (80 मिमी), उधमपुर जिले (71.4 मिमी), पुंछ (48 मिमी) और रामबन (47.5 मिमी) में बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग ने 27 जून तक जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर भारी जबकि कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है।

Web Title: Flood in Tawi River in Jammu, 9 people Rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे