कश्मीर घाटी में अब भी विमानों का परिचालन निलंबित, कई उड़ानें रद्द

By भाषा | Updated: January 6, 2021 11:45 IST2021-01-06T11:45:20+5:302021-01-06T11:45:20+5:30

Flight operations still suspended in Kashmir valley, many flights canceled | कश्मीर घाटी में अब भी विमानों का परिचालन निलंबित, कई उड़ानें रद्द

कश्मीर घाटी में अब भी विमानों का परिचालन निलंबित, कई उड़ानें रद्द

श्रीनगर, छह जनवरी कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के बीच दृश्यता कम होने से श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का आवागमन लगातार चौथे दिन बुधवार को भी निलंबित है। घाटी पहुंचने वाली दर्जनों उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जमीं बर्फ को साफ करने का अभियान जारी है लेकिन लगातार भारी बर्फबारी और कम दृश्यता की वजह से रनवे पर विमानों का आवागमन नहीं हो सकता है। दिन भर के लिए दर्जनों उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि मौसम में सुधार और रनवे पर बिल्कुल भी बर्फ नहीं जमीं होने की स्थिति में ही विमानों का परिचालन शुरू किया जा सकता है। घाटी में भारी बर्फबारी के मद्देनजर पिछले तीन दिन से विमानों का परिचालन निलंबित है।

मौसम कार्यालय के अधिकारी ने यहां बताया कि दोपहर के बाद मौसम में सुधार की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flight operations still suspended in Kashmir valley, many flights canceled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे