लाइव न्यूज़ :

FlashBack 2019: केरल के सबरीमाला मंदिर में दो युवतियों ने पहली बार किया प्रवेश, राहुल गांधी ने वायनाड से जीता लोकसभा चुनाव

By भाषा | Updated: January 1, 2020 13:30 IST

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विपक्ष के नेता रमेश चेनिथला ने एक मंच पर साथ आकर संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया और केरल विधानसभा में इसे वापस लेने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। इस कानून के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किए गए। इतिहास रचते हुए रजस्वला आयु वर्ग की दो महिलाओं बिंदु और कनकदुर्गा ने तीन जनवरी को सबरीमला स्थित मंदिर में प्रवेश किया।

Open in App
ठळक मुद्देसबरीमला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में दो युवतियों के प्रवेशकांग्रेस नेता राहुल गांधी का वायनाड से चुनाव लड़ने का चौंकाने वाला निर्णय

सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में दो युवतियों के प्रवेश, कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वायनाड से चुनाव लड़ने का चौंकाने वाला निर्णय, फिर भीषण बाढ़ में 100 से अधिक लोगों की मौत और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के जोरदार विरोध के साथ ही 2019 में केरल चर्चाओं में बना रहा।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विपक्ष के नेता रमेश चेनिथला ने एक मंच पर साथ आकर संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया और केरल विधानसभा में इसे वापस लेने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। इस कानून के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किए गए। इतिहास रचते हुए रजस्वला आयु वर्ग की दो महिलाओं बिंदु और कनकदुर्गा ने तीन जनवरी को सबरीमला स्थित मंदिर में प्रवेश किया।

दोनों महिलाओं के मंदिर में प्रवेश के एक दिन बाद केरल में हिंसक घटनाएं और प्रदर्शन हुए। इससे पहले 28 सितंबर 2018 को आए उच्चतम न्यायालय के आदेश में सभी आयुवर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की मंजूरी दे दी गई थी। राज्य उस समय भी चर्चा का केन्द्र बन गया जब कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया।

वायनाड से राहुल ने भाकपा के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी को चार लाख से अधिक मतों से मात दी। गांधी का यह निर्णय उनके लिए सही भी साबित हुआ क्योंकि उनके राजनीतिक गढ़ उत्तर प्रदेश के अमेठी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2018 में बाढ़ की मार झेल चुके केरल को एक बार फिर 2019 में इसी आपदा का सामना करना पड़ा। अगस्त में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण करीब 120 लोगों की जान चली गई।

वायनाड जिले के पुथुमाला और मलप्पुरम जिले के कवलपारा में कई स्थानों पर भारी भूस्खलन के कारण कई लोग लापता भी हुए। वहीं पलक्कड़ जिले में केरल पुलिस के हाथों चार माओवादियों- कार्थी, रेमा, अरविंद और मणिवसागन के मारे जाने के बाद इस मामले पर राजनीतिक विवाद उठा और सत्तारूढ़ एलडीएफ के एक प्रमुख साझेदार भाकपा ने विपक्षी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार पर हमला बोला।

भाकपा के दो छात्र कार्यकर्ताओं के खिलाफ, माओवाद समर्थक पर्चे बांटने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) अब इस मामले की जांच कर रही है। राज्य में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन हुए। केरल के पूर्व मंत्री एवं राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक थॉमस चांडी और केरल कांग्रेस के प्रमुख तथा पूर्व वित्त मंत्री के ए मणि इस साल दुनिया को अलविदा कह गए। 

टॅग्स :फ्लैश बैक 2019केरलसबरीमाला मंदिरराहुल गांधीबाढ़
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

भारतभारत ने लोकतंत्र को जिया, पीएम मोदी बोले-भारत ने सिद्ध किया Democracy can deliver, वीडियो

भारत18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्रः लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे सांसद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा-प्रश्न-उत्तर पूछे पक्ष और विपक्ष

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें