चीन में फहरा भारत का झंडा, भारतीयों ने विदेशों में मनाया 70वां गणतंत्र दिवस

By भाषा | Published: January 26, 2019 10:00 PM2019-01-26T22:00:11+5:302019-01-27T11:50:54+5:30

रूस में भारत के राजदूत वेंकटेश वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। राजदूत ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राष्ट्र के नाम संदेश को पढ़ा। 

Flag of India hoisted in China, Indians celebrated in the 70th Republic Day | चीन में फहरा भारत का झंडा, भारतीयों ने विदेशों में मनाया 70वां गणतंत्र दिवस

फाइल फोटो

विभिन्न देशों में स्थित भारतीय दूतावासों में शनिवार को भारत का 70वां गणतंत्र दिवस उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया तथा भारतीय लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया।

रूस की राजधानी मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में 500 से अधिक भारतीय, भारतीय मूल के लोग और रूसी नागरिक शामिल हुए।

रूस में भारत के राजदूत वेंकटेश वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। राजदूत ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राष्ट्र के नाम संदेश को पढ़ा। 

इस मौके पर रूस में व्यापक रूप से प्रसारित होने वाले अखबार ‘रासिसकाया गजेटा’ ने भारतीय दूतावास के सहयोग के साथ भारत पर एक विशेष संस्करण निकाला।

चीन की राजधानी बीजिंग में भारतवंशी समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में भारतीय दूतावास में गणतंत्र दिवस मनाया। चीन में भारत के नये राजदूत विक्रम मिस्री ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा। दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत विपुल ने वाणिज्य दूतावास में तिरंगा फहराया।

English summary :
70th Republic Day celebration in China and other foreign countries: In the Indian Embassies located in different countries on Saturdays, 70th Republic Day of India was celebrated with the full spirit of patriotism and the Indian people actively took part in Gantantra Diwas celebration. People of Indian origin attended the ceremony organized on Republic Day by the Indian Embassy located in Russia's capital Moscow. Indian Flag was hoisted in in Beijing, China's capital to celebrate Republic Day in large numbers in the Indian Embassy.


Web Title: Flag of India hoisted in China, Indians celebrated in the 70th Republic Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे